अजमेर। कोटा जिले में कलयुगी बेटे की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। कलयुगी बेटा अपनी मां को बुरी तरह से मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ चप्पल भी बरसाता हुआ साफ तौर पर दिख रहा है। वहीं कमरे में उस समय परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं, जो कि जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद अब पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए आरोपी बेटे दीपू मेहरा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में सामने आया है।