अजमेर के बिहारी गंज स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। तीन चोरों ने दान पात्र का लॉक तोड़कर नगदी चुराई, जांच में जुटी पुलिस मंदिर के पुजारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह 4 बजे के करीब मंदिर पहुंच जाते हैं। आज जैसे ही मंदिर पहुंचा तो एक महिला ने कहा कि मंदिर खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था।