अजमेर। पाली के बगड़ी नगर में सोमवार देर रात करीब 1 बजे लूटपाट की। घर के हॉल में अकेली सो रही 75 साल की बुजुर्ग अमरती देवी से बदमाश लूटपाट करने लगे, तो वह बदमाशों से भिड़ गई. एक बदमाश को पकड़ लिया, तो उसका साथी आया महिला को झटक कर जमीन पर पटक दिया. इसके बाद सभी फरार हो गए। बदमाशों को घर के हॉल से ही वापस भागना पड़ा। केवल बुजुर्ग के गहने ही लूट पाए। बाकी घर को नहीं लूट पाए। लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।