अजमेर। दृष्टि कोचिंग के संचाल विकास दिव्यकीर्ति को कोर्ट की अवमानना के मामले में अजमेर न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 के सामने आज मंगलवार को पेश होना है। हालांकि दिव्यकीर्ति के अजमेर न्यायिक मजिस्ट्रेट के नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर की थी, जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन सोमवार को हाईकोर्ट में इस पर सुनवाई नहीं हो सकी। इसके चलते अब दिव्यकीर्ति को आज अजमेर न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 के सामने पेश होना होगा।