अजमेर। बीसलपुर बांध परियोजना प्रबंधन ने बनास नदी के दोनों किनारों पर बसे करीब 54 गांवों के लिए जारी किया अलर्ट,
बनास नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहने, बनास नदी से पशु सहित वाहन निकालने को लेकर जारी किया गया अलर्ट,
बनास नदी पर बने रपट और बहाव क्षेत्र को लेकर भी अलर्ट,
जल्द खोले जाएंगे बीसलपुर बांध के गेट, बांध का गेज फिलहाल बढ़कर हुआ 315.17 RL मीटर,
बांध की कुल भराव क्षमता है 315.50 RL मीटर, बांध धीरे धीरे पहुंच रहा अपनी पूर्ण भराव क्षमता के करीब