अजमेर। अजमेर की जिला स्पेशल टीम और क्लॉक टावर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी की गई 12 दोपहिया बाइक बरामद कर चार शातिर आरोपियों—सोनू ढोली, मुकेश लोहार, विकास बाल्मीकि और तोलाराम गुर्जर को गिरफ्तार किया। एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ ने मामले का खुलासा किया। आरोपी शहर में अलग-अलग स्थानों से मौका देखकर वाहन चोरी करते थे। इस कार्रवाई में थाने के कांस्टेबल जितेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही।