अजमेर। अजमेर में ई-रिक्शा पलटने से किशोर की मौत हो गई है। दरगाह जियारत के लिए आया था। मृतक, परिवार को मुहैया कराई एम्बुलेंस अजमेर दरगाह जियारत के लिए आए किशोर की देल्ली गेट पर ई-रिक्शा पलटने से मौत हो गई। गंज थाना पुलिस ने परिजनों की सहमति पर बिना पोस्टमार्टम शव उनके सुपुर्द कर दिया।