अजमेर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर आज सुबह से ही ईडी की रेड हुई थी। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया है, जबकि कार्रवाई अभी भी जारी है। चैतन्य बघेल का आज ही जन्मदिन भी है, ऐसे में जब ईडी की टीम रेड के लिए पहुंची थी। तो भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘जन्मदिन का तोहफा’ मिला है. वहीं ईडी की रेड की जानकारी मिलते ही भूपेश बघेल के समर्थक उनके के घर के बाहर जुटे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र भी चल रहा है, जिसमें भूपेश बघेल शामिल होने के लिए पहले ही घर से निकल गए थे।