अजमेर, 17 जुलाई। जेएलएन चिकित्सालय की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक गुरूवार को संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें मरीज हित में कार्य करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर श्री लोकबन्धु ने विभिन्न प्रस्तावों पर अपने विचार रखे।
संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित जेएलएन चिकित्सालय की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में गत बैठकों के प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में रखे गए विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। चिकित्सालय में फायर फाईटिंग सिस्टम लगाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। यह डीपीआर आगामी 15 दिन में बनाई जाएगी। इसमें नगर निगम एवं अग्निशमन से जुड़ी अन्य संस्थाओं की भी राय ली जाएगी।
श्री राठौड़ ने कहा कि जेएलएन चिकित्सालय भवन की मरम्मत एवं अनुरक्षण के लिए नियमानुसार कार्यवाही करें। शौचालयों, भवन में सीलन तथा ऑपन ड्रेनेज के कार्य आगामी 2 माह में व्यवस्थित होने चाहिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी लगातार भवन का अवलोकन कर विभिन्न कार्य संपादित करेंगे। बारिश के दौरान करंट आदि की समस्याओं का समाधान करें। बारिश के दौरान भवन में पानी भरने से रोकने के लिए तात्कालिक उपाय किए जाने चाहिए।
बैठक में विभिन्न विभागों की आवश्यकता के अनुसार कुर्सी, टेबल, ऑफिस अलमारी, लाइब्रेरी अलमारी और रैक को क्रय करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार रसोई के उन्नयन के लिए पूर्णतः स्वचालित चपाती मशीन, आटा गूंथने की मशीन एवं डबल बर्नर गैस भी क्रय की जाएगी। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना एवं अन्य कार्यों के लिए कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, टेबलेट एवं फिंगर प्रिंट स्कैनर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की तकनीकी सलाह के अनुसार खरीदे जाएंगे।
चिकित्सालय में आपातकालीन सूचना देने के लिए साउण्ड सिस्टम भी लगाया जाएगा। नेत्र रोग विभाग में विजुअल इरोकेड पोटेंशियल मशीन दिव्यांगता की जांच के लिए उपलब्घ कराई जाएगी। न्यू मेडिसिन ब्लॉक में गंभीर मरीजों के लिए पेसेंट बैड ट्रोली लिफ्ट स्थापित करने का अनुमोदन किया गया। लिफ्ट के लिए वेल सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किया जाएगा। चिकित्सालय में सामग्री परिवहन के लिए गुड्स ट्रोली, स्टील किचन ट्रोली एवं बायो मेडिकल वेस्ट ट्रोली उपलब्ध कराई जाएगी।
सफाई के टेण्डर जॉब बेसिस आधार पर करवाने पर सहमति व्यक्त की गई। नए मेडिसीन ब्लॉक, पिडियाट्रिक ब्लॉक, आइसोलेशन ब्लॉक तथा मल्टीलेवल पार्किंग के 82 सफाई पॉइन्ट अतिरिक्त निश्चित किए गए। चिकित्सालय व मरीजों के ऑनलाईन कार्यों को सम्पादित करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के माध्यम से ई-मित्र केन्द्र की स्थापना की जाएगी। मल्टी लेवल पार्किंग में फूड कोर्ट भी खोला जाएगा। बैठक में वास्तविक आय-व्यय वर्ष 2023-24 एवं बजट अनुमान 2025-26 का भी अनुमोदन किया गया।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सम्पत सिंह जोधा, जेएलएन के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल सामरिया, अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे, डॉ. श्याम भूतड़ा, डॉ. संजीव माहेश्वरी, डॉ. जी.सी. मीणा एवं डॉ. अमित यादव सहित सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे।