अजमेर। जयपुर,अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम अब छलकने से सिर्फ सवा कदम दूर है। डेम के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और डेम निर्माण के बाद पहली बार सावन मास में खुशियां देने वाला है। डेम में अब तक पूर्ण जलभराव क्षमता का 78 फीसदी पानी स्टोर हो चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिनों में त्रिवेणी में पानी का बहाव तेज होते ही बीसलपुर डेम ओवरफ्लो होने की प्रबल संभावना है।