अजमेर , 15 जुलाई। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय विभागीय समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, बजट घोषणाओं की क्रियान्विति तथा संपर्क पोर्टल पर जन समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा की गई बजट घोषणाओं को समयबद्ध रूप से धरातल पर उतारा जाए। इसके लिए भूमि आवंटन से संबंधित शेष कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने एवं अंतरविभागीय समन्वय के तहत लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
श्री लोक बन्धु ने आगामी रोजगार उत्सव की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने सम्बंधित विभाग को नवनियुक्त कार्मिकों का पंजीयन, वेलकम किट वितरण तथा समारोह के आयोजन की संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसमें सुरक्षा, अल्पाहार, पेयजल, चिकित्सा, पार्किंग तथा जयपुर जाने वाले वाहनों में मेडिकल किट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राजमार्गों पर स्थित ट्रॉमा सेंटरों पर चिकित्सा कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही वर्षा ऋतु में संभावित मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए घर घर सर्वे, एंटी लार्वा गतिविधियाँ, फॉगिंग और एमएलओ छिड़काव की नियमितता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखंड अधिकारी एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को जल भराव वाले क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित 90 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का आगामी जनसुनवाई से पूर्व निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय एवं केंद्र सरकार के पोर्टलों से प्राप्त प्रकरणों की व्यक्तिगत निगरानी जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं करें। इससे राज्य स्तर की समीक्षा में जिले का प्रदर्शन अग्रणी बना रहेगा।
जिला कलक्टर ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जिलेवार रैंकिंग सूची में जिले के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाया जाए। इसमें लाभार्थियों का ई-केवाईसी एवं सत्यापन कार्य शीघ्र पूरा कर लाभ वितरण की प्रक्रिया में गति बढ़ाई जाए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुसुम योजना के सभी घटकों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करें। महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिका जन्म को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य आधारित कार्य करने के निर्देश दिए। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को पॉलीहाउस, ड्रिप सिंचाई, फार्म पॉन्ड, तारबंदी आदि योजनाओं में प्राप्त आवेदनों के आधार पर लाभ वितरण सुनिश्चित करने के लिए कहा।
उन्होंने पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को जल संरचनाओं, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अटल ज्ञान केंद्र और स्वामित्व योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों को शहरी स्वच्छता मिशन में घर घर कचरा संग्रहण शत प्रतिशत करने एवं पिंक टॉयलेट का निर्माण निर्धारित लक्ष्यनुसार करने के निर्देश दिए। उद्योग विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों का सत्यापन कर ऋण वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए कहा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को लंबित जल कनेक्शन जारी करने, अंतिम छोर पर जल दबाव की समीक्षा करने और लीकेज मरम्मत कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को नमो ड्रोन दीदी एवं कृषि सखी योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की रैंकिंग में अजमेर जिले को अग्रणी बनाए रखने के लिए पूरी निष्ठा एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं श्रीमती वंदना खोरवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।