अजमेर,15 जुलाई। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को अजमेर दौरे पर रहेंगी। वे प्रातः 11.30 बजे अजमेर पहुंचकर चाचियावास ग्राम में राजस्थान महिला कल्याण मंडल के गोल्डन जुबली समारोह में भाग लेंगी। इसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे अजमेर एवं ब्यावर जिले के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन, अतिवृष्टी, जल निकासी रोड एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेंगी। इसके पश्चात उनका जयपुर प्रस्थान का कार्यक्रम है।