अजमेर। बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। वजह इस पूरे घटनाक्रम पर बनी फिल्म है। दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगा दी है। इधर फिल्म की रिलीज पर रोक लगने के बाद कन्हैयालाल के बेटे यश साहू का बयान सामने आया है। कन्हैयालाल टेलर के बड़े बेटे यश ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि 28 जून, 2022 के दिन दिनदहाड़े मेरे पिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। इस मामले को लेकर 3 साल पूरे हो गए। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। कन्हैया के बेटे यश ने कहा कि इस पूरे मामले की ना तो फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हुई। अपना दुख जाहिर करते हुए कन्हैया के बेटे ने कहा कि यह पूरा केस कैसे ठंडे बस्ते में चला गया। जब फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के माध्यम से लोगों के बीच में एक हकीकत सामने आना चाहती है, तो इस मूवी पर रोक लगा दी जाती है। सारे सबूत और वीडियो होने के बावजूद भी अपराधियों को उनके गुनाहों की सजा नहीं मिलती है।