अजमेर, 14 जुलाई। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की ट्रेन को केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री भागीरथ चौधरी द्वारा सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री चौधरी ने तीर्थ यात्री ट्रेन के चालक परिचालक का माला साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन कर ट्रैन में तीर्थ यात्रियों से संवाद किया। तीर्थ यात्रियों के अनुभव जाने और उनकी सफल यात्रा की कामना की।
कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि आज इस ट्रेन में तीर्थ दर्शन करने हेतु जा रहे वरिष्ठजन यात्रियों के चेहरे पर अपार खुशी देखने को मिली। उन्होंने कहा कि जन-जन की आस्था और विश्वास का सम्मान सरकार कर रही है। भारतवर्ष के प्रमुख पवित्र तीर्थ स्थलों पर प्रभु के सहज एवं सरल दर्शन कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में हमारी राजस्थान सरकार कृतसंकल्पित है।
उन्होंने कहा कि यह योजना हमारे वरिष्ठ नागरिकों के आध्यात्मिक जीवन को समृद्ध करेगी। उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर करने में भी सकारात्मक योगदान देगी। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के माध्यम से वरिष्ठजनों का तीर्थ यात्रा करने का सपना साकार हो रहा है।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश कुमार बचानी ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के अन्तर्गत केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने मदार से रामेश्वरम्-मदुरई की विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर मदार रेलवे स्टेशन से रवाना की। इस ट्रेन के अन्तर्गत कुल 780 यात्रियों को रामेश्वरम् की तीर्थ यात्रा पर भेजा गया। इसमें अजमेर संभाग के 780 यात्रियों को रामेश्वरम्-मदुरई के लिए रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री (कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय) भारत सरकार श्री भागीरथ चौधरी द्वारा इस विशेष ट्रेन को दोपहर 4.30 बजे मदार रेलवे स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए अजमेर से रामेश्वरम तक अनेक तीर्थ स्थलों के दर्शन हेतु तीर्थयात्री ट्रेन का शुभारम्भ हुआ।
उन्होंने बताया कि यह 7 दिवसीय यात्रा है। इसकी समस्त व्यवस्थाएँ देवस्थान विभाग द्वारा आईआरसीटीसी के माध्यम से कराई जा रही है। यात्रियों को भोजन आवास एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएँ निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। यह विशेष ट्रेन वातानुकूलित (एसी) है।