अजमेर। मिठाई-नमकीन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हल्दीराम के एक डायरेक्टर से मुंबई के चार लोगों ने ₹9.38 करोड़ की ठगी की है। इन्होंने निवेश पर ऊंचे रिटर्न का वादा किया था। आरोपियों की पहचान बांद्रा निवासी समीर अब्दुल हुसैन लालानी (51), पत्नी हीना लालानी (47), बेटे अलीशान लालानी (25) और ठाणे के कल्याण निवासी प्रकाश भोसले के रूप में हुई है। पुलिस ने मुताबिक, लालानी परिवार ने हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल लि. और ओम इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर कमल अग्रवाल को अपनी कंपनी रॉयल ड्राईफ्रूट्स प्रा.लि. में निवेश का झांसा दिया। उन्होंने अग्रवाल के निवेश अधिकारी से संपर्क किया, जाली बैलेंस शीट और व्यावसायिक रिकॉर्ड पेश किए।