अजमेर, 11 जुलाई। माखुपुरा स्थित राजकीय आईटीआई के विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश आगामी 31 जुलाई तक होगें। आठवीं एवं दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राएं मेरिट आधार पर इच्छुक विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश ले सकते हैं। संस्थान के उपनिदेशक श्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि आईटीआई करने के इच्छुक अभ्यर्थी ई-मित्र पर जाकर अथवा स्वयं की एसएसओ आईडी से आईटीआई एप पर आवेदन कर सकते है। आईटीआई में सर्वाधिक मांग दसवीं उत्तीर्ण के लिए इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक डीजल, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, कोपा ट्रेडस की हैं। इसी प्रकार आठवीं उत्तीर्ण के लिए वायरमैन एवं वेल्डर ट्रेडस की मांग सर्वाधिक हैं। व्यवसायों (ट्रेडस) का पाठ्यक्रम दो वर्षीय अथवा एक वर्षीय हैं। दो वर्षीय व्यवसाय में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को आईटीआई उत्तीर्ण करने के पश्चात् 12 वीं के समकक्ष माना जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षणार्थी को आईटीआई करने के दौरान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से अंग्रेजी की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। कुल 25 ट्रेडस में प्रतिवर्ष प्रवेश किए जाते है। इनमें कुल प्रवेश क्षमता 1016 प्रशिक्षणार्थियों की है।