Fri. Jul 11th, 2025
IMG_20250711_193514

 

               अजमेर, 11 जुलाई। जेएलएन अस्पताल के हृदय रोग विभाग के 500 कीवीए का जनरेटर गुरुवार को खराब हो गया। इससे टाटा पावर की सप्लाई बंद होने पर स्टेण्ड बाई पावर बेक-अप में व्यवधान उत्पन्न हुआ। जनरेटर खराब होने पर आईसीयू, केथ लेब, सीटीवीएस एवं समस्त हृदय रोग विभाग में विद्युत सप्लाई भी बंद हो सकती थी। इससे ऑपरेशन, आईसीयू में भर्ती मरीजों की जान खतरे में आने की आशंका थी। विद्युत जनरेटर में आई खराबी को ठीक करने में लगभग 3 दिवस लगने का अनुमान था। व्यापक जनहित को देखते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग की विद्युत शाखा द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। किराया का विद्युत जनरेटर मय आवश्यक सामग्री अधिशाषी अभियंता-विद्युत श्री सुरेश कुमार मेघवंशी के निर्देशन में सहायक अभियंता-विद्युत श्रीमती जीनल चौधरी द्वारा प्रबन्ध किया गया। विद्युत सिस्टम सम्पूर्ण तौर पर किराये के जनरेटर पर लेना बहुत ही पेचीदा तथा मेहनत भरा था। इसके लिए अलग से केबल्स, चेन्ज ओवर टर्मिनेशन करना इत्यादि शामिल था। सभी कार्य श्री प्रवीण सक्सैना कनिष्ठ अभियंता-विद्युत की देखरेख में हुआ।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *