Thu. Jul 10th, 2025
IMG_20250710_185227

 

 

अजमेर। दिल्ली/जयपुर/ 10 जुलाई 2025 राजस्थान के समग्र और संतुलित विकास के लिए सड़क कनेक्टिविटी को प्राथमिकता देते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने एक बड़ी पहल की है। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर राजस्थान स्टेट हाईवे संख्या 02 (दौसा – दूदू – नागौर मार्ग) को राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत करने की मांग की है।

 

*पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान को जोड़ेगा यह महत्त्वपूर्ण मार्ग* : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने पत्र में उल्लेख किया है कि यह स्टेट हाईवे पूर्वी राजस्थान के दौसा और भरतपुर को पश्चिमी राजस्थान के नागौर व जोधपुर संभाग से जोड़ने का सीधा और व्यावहारिक मार्ग है। इस मार्ग के राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने से क्षेत्रीय आवागमन आसान होगा और यात्रियों को समय, ईंधन व धन की बचत होगी।

 

*अन्य नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक दबाव भी होगा कम* : केंद्रीय मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि इस मार्ग के उपयोग से अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात का बोझ भी कम हुआ है। यदि इसे राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिया जाता है, तो न केवल यह एक वैकल्पिक सुरक्षित मार्ग बन जाएगा, बल्कि कानपुर, आगरा, भरतपुर जैसे शहरों को जोधपुर, नागौर व पंजाब से जोड़ने वाला प्रमुख गलियारा भी साबित होगा।

 

भागीरथ चौधरी ने कहा कि इस प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग से अजमेर, नागौर, जयपुर, दौसा, टोंक, कोटा, पाली, बीकानेर, जोधपुर और जैसलमेर सहित कई लोकसभा क्षेत्रों के लाखों नागरिकों को फायदा मिलेगा। क्षेत्रीय व्यापार, कृषि व पर्यटन को भी नई गति मिलेगी। केंद्रीय मंत्री चौधरी ने आग्रह किया है कि इस महत्त्वपूर्ण सड़क मार्ग को वित्तीय वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में शामिल कर, राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की घोषणा की जाए ताकि इसके शीघ्र क्रियान्वयन का मार्ग प्रशस्त हो सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *