अजमेर। भरतपुर में जानना अस्पताल में बच्चों की अदला-बदली की गई। लड़की की जगह लड़के को जयपुर भेजा, डायपर बदलते समय पता चला भरतपुर के जनाना हॉस्पिटल में बच्चों के बदलने का मामला सामने आया है। हॉस्पिटल के स्टाफ को मां के साथ नवजात लड़की को जयपुर रेफर करना था। इसकी जगह उन्होंने नवजात लड़के को रेफर कर दिया।