अजमेर। सीकर के खाटूश्यामजी सदर थाना इलाके में अजमेर के प्रॉपर्टी कारोबारी के किडनैप के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने देर रात नागौर जिले से कारोबारी को ढूंढ लिया। किडनैपिंग के वक्त प्रॉपर्टी कारोबारी के साथ एक महिला भी थी। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विख्यात धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में मंगलवार को दिनदहाड़े हुए किडनैपिंग कांड ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया था। अजमेर का नामी प्रॉपर्टी कारोबारी अपनी महिला सहकर्मी के साथ दर्शन कर लौट रहा था। तभी रास्ते में पुलिस की वर्दी में आए चार युवकों ने उसकी गाड़ी रोककर फिल्मी स्टाइल में कार से घसीटते हुए जबरन अगवा कर लिया था।