अजमेर। गुजरात के वडोदरा में बुधवार सुबह एक पुल टूटने से कई वाहन नदी में गिर गए। ये पुल वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना था, जो पादरा में बीच से टूट गया और पुल के दो हिस्से हो गए। पुल ढहने से 10 लोगों की मौत हो गई 3 लोग घायल हो गए। पादरा के पुलिस निरीक्षक विजय चरण ने बताया कि अब तक चार लोगों को बचा लिया गया है।