अजमेर, 8 जुलाई। संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ ने मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत उपखण्ड जैतारण की ग्राम पंचायत पीपाड़ा, उपखण्ड मसूदा की ग्राम पंचायत रामगढ़ एवं उपखंड गुलाबपुरा की ग्राम पंचायत लांबा में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और वहां दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली।
श्री राठौड़ ने अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देश दिए कि शिविर में पहुंचने वाले प्रत्येक पात्र लाभार्थी को सरकार की मंशानुसार योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी रूप से दिया जाए। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से टीबी मरीजों को निक्षय किट उपलब्ध कराने एवं उपचार के फॉलोअप करने के निर्देश दिए। इससे टीबी रोगियों को पूर्ण स्वस्थ किया जा सकेगा।
संभागीय आयुक्त ने राजस्व, ग्रामीण विकास, जलदाय, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय समेत अन्य विभागों की गतिविधियों की भी समीक्षा की। उन्होंने एनएफएसए के लंबित प्रकरणों के निस्तारण, आधार सीडिंग, ई-केवाईसी, पेयजल टंकियों की सफाई और लीकेज मरम्मत के कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा।
श्री राठौड़ ने ग्रामीणजनों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लें और पात्रतानुसार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में पत्थरगढ़ी व सीमाज्ञान प्रकरणों के निस्तारण, जलदबाव की जांच, नहर पटरों की मरम्मत, नामांतरण के लंबित मामलों का निपटारा, पौधा वितरण, रास्तों से जुड़ी समस्याओं का समाधान, मृदा नमूना संग्रहण व मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, आपसी सहमति से बंटवारा, बीपीएल परिवारों का सर्वे, मंगला पशु बीमा में रजिस्टर्ड पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण, स्वामित्व पट्टों का वितरण, लंबित नल कनेक्शनों का समाधान, पशुओं के टीकाकरण एवं उपचार, आयुष्मान कार्ड वितरण, और स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए प्रवेशोत्सव जैसे कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। उन्होंने लांबा शिविर में पोधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के पात्र व्यक्ति तक पहुंचे यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। इस दौरान उपखंड अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।