अजमेर में सब्जी का ठेला लगाने वाली एक महिला के ठेले से एक युवक ने करीब 7-8 हजार रुपये नकद चुरा लिए। महिला के शोर मचाने पर वहां मौजूद ग्राहक ने युवक का पीछा कर उसे पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी युवक को लोगों ने बांधकर अलवर गेट थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार, शनिवार को भी इसी इलाके में एक बुजुर्ग महिला के साथ पर्स स्नेचिंग की वारदात हुई थी। नगरा क्षेत्र में डेरी संचालक ने बताया कि काफी समय से इस इलाके में चोरी और लूटपाट जैसी घटनाएं हो रही हैं। फिलहाल अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
✅ महत्वपूर्ण बिंदु
लगातार हो रही वारदातों से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की जा रही है।