अजमेर। ED ने एक बार फिर राजस्थान में बड़ी हलचल मचा दी है। ईडी ने राजधानी जयपुर में Debock नाम की कंपनी और उससे जुड़े निदेशकों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड बताई जा रही है। कंपनी की ओर से बड़े पैमाने पर वित्तीय फर्जीवाड़ा करने की गंभीर शिकायतें ईडी को मिली थी। उसके बाद इस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी ने बीते दिनों अपने शेयर को रॉकेट बना दिया था।