अजमेर, 4 जुलाई। माखुपुरा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहित राज्य की समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विभिन्न व्यवसायों में राज्य स्तरीय केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए है। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है।
संस्थान के उपनिदेशक श्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की आयु एक सितम्बर 2025 को 14 वर्ष या 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश के लिए योग्यता 8वीं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेसिंग निर्धारित शुल्क एससी एवं एसटी वर्ग के लिए 175 रूपये एवं अन्य अभ्यर्थी के लिए 200 रूपये हैं। अभ्यर्थी आईटीआई में चल रहे विभिन्न ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोनिक्स, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, ड्रॉफट्समैन मैकेनिक, ड्रॉफट्समैन सिविल, कोपा, प्रिटिंग, फाउण्ड्री मैन, शीटमेटल, वेल्डर, स्टेनो अंग्रेजी, मैकेनिक डीजल, मोटर मैकेनिक व रेफ्रिजरेशन में आवेदन कर सकता है। प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष या दो वर्ष चयनित ट्रेड अनुसार रहेगी। राजस्थान सरकार के एकीकृत एसएसओ पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट लिंक http://hte.rajasthan.gov.in/iti/ का अवलोकन कर प्रवेश सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी माखुपुरा स्थित आईटीआई में सम्पर्क कर सकते है।