अजमेर। प्यार के नाम पर रिश्तों की निर्मम हत्या की घटनाएं औरंगाबाद में चिंताजनक रूप से बढ़ रही हैं। पति-पत्नी का पवित्र रिश्ता अब शक, धोखे और लालच में बदल कर मौत का कारण बन रहा है। नीले ड्रम में मिली लाश की सनसनी से लेकर हनीमून पर पति की हत्या और पति की हत्या कर प्रेमी संग फरार होने जैसी घटनाएं यह साफ बता रही हैं कि वफादारी और सम्मान की जगह अब स्वार्थ और अपराध ने ले ली है। हालिया घटनाओं ने औरंगाबाद के पतियों में यह डर पैदा कर दिया है कि कहीं उनकी पत्नी का ‘टांका’ किसी और से भिड़ जाए और वे मौत के घाट उतार दिए जाएं।