Fri. Jul 4th, 2025
IMG_20250704_193603

 

 

                अजमेर, 4 जुलाई। देश की प्रतिष्ठित कम्पनी होंडा कार इंडिया लिमिटेड द्वारा अप्रेन्टिसेस तथा फिक्स टर्मस के लिए माखुपुरा स्थित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर में मंगलवार, 8 जुलाई को प्रातः 10 बजे से कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किया जाएगा। 

                राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान उप निदेशक (प्रशिक्षण) श्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार, 8 जुलाई को प्रातः 10 बजे से कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। इस कैम्पस प्लेसमेंट में विभिन्न व्यवसायों ऑटोमोबाईल, डॉफट्समैन, एमएमवी, आरएसी, मशीनिष्ट, टर्नर, वेल्डर, फीटर, डीजल मैकेनिक से आईटीआई उत्तीर्ण, राजस्थान के मूल निवासी केवल पुरूष अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। कैम्पस में अप्रेन्टिसेस के लिए 100 तथा फिक्स टर्मस के लिए 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें फ्रेशर अप्रेन्टिसेस के लिए आईटीआई उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष के प्रशिक्षणरत 18 से 23 वर्ष के प्रशिक्षणार्थी भी भाग ले सकेंगे। इन्हें वेतन 13550 रूपए देय होगा। इसी प्रकार फिक्स टर्म के लिए आयु सीमा 19 से 25 वर्ष तथा अनुभव एक वर्ष हो पात्र होंगे। इन्हें वेतन 25450 रूपए देय होगा। 

                संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी श्री प्रमोद कुमार कांकाणी एवं श्री सर्वेयर ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्लेसमेंट में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेज, आधार कार्ड एवं अंकतालिका मय फोटोकॉपी लेकर भाग ले सकेंगे। अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए आवाहन किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *