अजमेर, 03 जुलाई। माखुपुरा स्थित महिला आईटीआई से प्रशिक्षित पूर्व प्रशिक्षणार्थी श्रीमती अमिता मिश्रा को, प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक (प्रशिक्षण) श्री सुरेंद्र कुमार खंडेलवाल ने अजमेर जिले का ब्रांड एम्बेसेडर घोषित किया है। श्रीमती अमिता मिश्रा ने सत्रा 2021-22 में महिला आईटीआई अजमेर से फैशन डिज़ाइन एन्ड टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षण प्राप्त किया। वे वर्तमान में स्वयं का बुटीक संचालित कर रही है साथ ही साथ अन्य महिलाओं को रोजगार भी प्रदान कर रही है। जिला स्तरीय आईटीआई अजमेर के उपनिदेशक श्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि श्रीमती अमिता मिश्रा को विश्व युवा कौशल दिवस 2025 के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जयपुर में सम्मानित किया जाएगा। महिला संस्थान के सहायक निदेशक श्री शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि वर्तमान में विविध व्यवसायों में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। महिलाओं का प्रशिक्षण शुल्क माफ है। इच्छुक महिला 10 जुलाई तक आवेदन कर सकती है।