अजमेर। महादेव बैटिंग ऐप मामले की जांच करते हुए रायपुर जोनल ED की टीम जयपुर में छापेमारी कर रही है। जयपुर के कुकस स्थित फेयरमाउंट होटल के कुछ कमरों में ठहरे मेहमानों से पूछताछ की जा रही है। 40 हजार करोड़ के घोटाले का मामला है, जिसकी जांच PMLA के तहत ED कर रही है।