अजमेर। हरियाणा की मशहूर पहलवान और जुलाना से विधायक विनेश फोगाट मां बन गई हैं। विनेश ने मंगलवार की सुबह दिल्ली के निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। विनेश फोगाट को सोमवार शाम को ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। विनेश के ससुर राजपाल राठी ने बताया कि डिलीवरी ऑपरेशन के जरिये हुई है। विनेश का शरीर ज्यादा टाइट होने की वजह से ऑपरेशन करना पड़ा। लेकिन मां और बच्चा दोनों ठीक हैं। बता दें कि 6 मार्च को विनेश ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी खुशखबरी दी थी।