अजमेर, एक जुलाई । देवनारायण योजना के तहत विशेष पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए गठित देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना ने मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री आवास पर भेंट कर बोर्ड की वर्षभर की उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। श्री भड़ाना ने एक वर्ष में 23 जिलों के 70 से अधिक संस्थानो का निरीक्षण किया । इसका विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार के समय लंबित छात्रवृत्तियों और स्कूटी वितरण जैसे कार्यों का त्वरित निस्तारण करने तथा बोर्ड को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
श्री भड़ाना ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्ष 2021-22 व 2022-23 की पेंडिंग स्कूटियों का वितरण सुनिश्चित कर वितरण का काम किया जा रहा है तथा भड़ाना ने मुख्यमंत्री के समक्ष पिछले 1 वर्ष में 23 जिलों के प्रवास रिपोर्ट भी पेस की
इसे पूर्व सरकार के समय ठप पड़ी योजना को पुनर्जीवित करने का द्योतक बताया ।उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष 2024-25 के लिए 3695 स्कूटियों का वितरण भी जल्द किया जाएगा साथ 2025-26 में इस संख्या को बढ़ाकर 5000 स्कूटियों तक करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया ।
उन्होंने बताया कि देवनारायण गुरुकुल योजना के अंतर्गत 4 जून को परीक्षा आयोजित कर विद्यार्थियों को समय पर प्रवेश प्रदान किया जा रहा है इस योजना के तहत नवोदय विद्यालय की तर्ज पर प्रति छात्र व्यय बढ़ाए जाने का भी निवेदन श्री भड़ाना ने मुख्यमंत्री से किया
श्री भड़ाना ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि राज्य सरकार के मार्गदर्शन में बोर्ड द्वारा छात्रावासों की स्थिति सुधारने के लिए 79 में से 44 छात्रावासों में अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान भवनों की मरम्मत एवं मूलभूत सुविधाओं की कमी की शिकायतों का त्वरित समाधान करवाया गया।
उन्होंने बताया कि छात्रवृत्तियों की प्रक्रिया को समयबद्ध किया गया है।
बोर्ड अध्यक्ष श्री भड़ाना ने जानकारी दी कि स्कूटी योजना के ऑनलाइन पोर्टल को पुनः सक्रिय कर लगभग 500 लंबित आवेदन पुनः प्रारंभ किए गए हैं। इससे अनेक छात्राओं को राहत मिली है। इसके अतिरिक्त अनुप्रति योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए चयनित किया गया है। बोर्ड द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति, भोजन मद में 3 हजार रुपए से बढ़ाकर 3 हजार 250 रुपए प्रतिमाह की व्यवस्था
पूर्व सरकार के बजट घोषणाओं के तहत अधूरे पड़े निर्माण कार्यों की जानकारी भी दी । साथ ही नए छात्रावास, आवासीय विद्यालय,निर्माण कार्यों की प्रक्रिया प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान श्री भड़ाना ने बोर्ड की भविष्य की योजनाओं एवं आवश्यकताओं को लेकर मुख्यमंत्री से निवेदन किया इसमें देवनारायण स्कूटी योजना की स्कूटियों की संख्या बढ़ाकर 5 हजार करना , गुरुकुल योजना में नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर प्रति छात्र बजट एवं सुविधाओं में वृद्धि
श्री ओमप्रकाश भड़ाना ने बताया कि देवनारायण बोर्ड सामाजिक न्याय की दिशा में एक नई ऊर्जा के साथ कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में राजस्थान में शिक्षा और सामाजिक समावेशन के क्षेत्र में किए गए प्रयासों का लाभ राज्य के लाखों विद्यार्थियों तक पहुँच रहा है ।