अजमेर। किशनगढ़ मदनगंज थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक एक बार फिर नाकाम पुलिस नाकाम हुई। बाइक पर आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। फिल्मी अंदाज में 20 ताले तोड़कर घर को साफ किया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात रात 2 बजे की पूरी घटना सूचना पर मदनगंज थाना पुलिस पहुंची मौके पर
विनायक नगर सी,योयो प्ले स्कूल के पास की घटना
घर में फर्नीचर का काम चलने के कारण परिवार रह रहा था पास में सुबह घर जाने पर उड़े होश
मदनगंज थाना क्षेत्र में लगातार चोरियों के बाद आमजन दहशत में
आखिर कब जागेगी पुलिस,कब रुकेगी वारदात मदनगंज थाना क्षेत्र बन चुका चोरों का आसान निशाना