अजमेर। किशनगढ़ अजमेर संसदीय क्षेत्र के किशनगढ़ उपखंड में स्थित ग्रामीण अंचलों को जल्द ही चार नवीन विद्युत ग्रिड सब-स्टेशन (जीएसएस) की सौगात मिलने वाली है।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने इस संबंध में राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग को प्रस्ताव प्रेषित किया है। उन्होंने इन क्षेत्रों में भूमि आवंटन शीघ्र करने का आग्रह किया है।
श्री चौधरी ने अपने पत्र में बताया कि क्षेत्र में बढ़ती जनसंख्या और विद्युत मांग के अनुपात में वर्तमान जीएसएस अपर्याप्त हैं, जिससे उपभोक्ताओं को लगातार बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इन चार जीएसएसों की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था अधिक सक्षम और स्थायी होगी।
*प्रस्तावित जीएसएस और आवश्यक भूमि विवरण इस प्रकार है:*
1. 132 केवी जीएसएस – रहीमपुरा खातोली (पंचायत – खातोली) – 5000 वर्गमीटर
2. 33/11 केवी जीएसएस – मोहनपुरा (पंचायत – मोहनपुरा खातोली) – 2500 वर्गमीटर
3. 33/11 केवी जीएसएस – टीकावड़ा (पंचायत – टीकावड़ा) – 2500 वर्गमीटर
4. 33/11 केवी जीएसएस – बरना (पंचायत – बरना) – 2000 वर्गमीटर
सांसद व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री चौधरी ने ऊर्जा विभाग से अनुरोध किया है कि संबंधित ग्राम पंचायतों में शीघ्र भूमि चिन्हित कर राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम (RRVPNL) को हस्तांतरित की जाए, ताकि निर्माण कार्य तय समय सीमा में शुरू किया जा सके।
उन्होंने विश्वास जताया कि इन जीएसएसों के निर्माण से कृषि, घरेलू एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा और उपखंड के समग्र विकास को नई गति मिलेगी। इस जनहितैषी प्रयास के लिए क्षेत्रवासियों ने सांसद व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी का आभार जताया है।