अजमेर। जैसलमेर जिले में बुधवार सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला गीता आश्रम एरिया का है। नवजात का शव कुत्ते मुंह में दबाकर घूम रहे थे। जैसे ही लोगों ने देखा कुत्तों को भगाकर नवजात के शव को छुड़ाया। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने नवजात के शव को जवाहर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।