Wed. Jul 30th, 2025 4:35:55 PM
IMG_20250622_183706

अजमेर। भैरव धाम राजगढ पर राजस्थान सरकार आयुर्वेद विभाग द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान भारत योगाभ्यास षिविर 30 दिवसीय काउन्ट डाउन कार्यक्रम के अंतर्गत 15 जून से अनवरत चले आ रहे आठ दिवसीय योग शिविर का धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज के सानिध्य में विधिवत समापन किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश कुमार मीणा, योग प्रशिक्षक गौतम शर्मा, गौतम शर्मा, नंदराम जाट, रतनलाल सेन एवं एकता रावत आदि ने धाम पर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को योग के विभिन्न आसनों के माध्यम से योगाभ्यास करवाया एवं योग करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही राष्ट्रीय योग अभ्यासिका तमन्ना टाँक ने विभिन्न योग कलाओ के साथ क्लासिकल म्युजिक थीम के माध्यम प्रस्तुूति देकर श्रद्धालुओ को योग साधना के लिये प्रेरित किया। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि समापन के अवसर पर आए हुए सभी श्रद्धालुओं व भैरव भक्त मण्डल के सदस्यों को शरीर व मन को स्वस्थ रखने के लिए सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, सुषमा व्यायाम सहित अन्य प्राणायाम करवाकर योग शिविर का समापन करवाया गया।  

 *सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अजमेर के नशा मुक्त भारत अभियान तत्वावधान में हजारो श्रद्धालुाओ ने ली शपथ* 

केंद्र के नशा मुक्त भारत अभियान के दोरान राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा जिला कलेक्टर अजमेर के निर्देशन पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अजमेर के संयुक्त निदेशक जयप्रकाश चारण एवं उनकी टीम एवं सुशीला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट नशा मुक्ति केंद्र अर्जुन लाल सेठी कॉलोनी के संचालक देवेंद्र सरोई, चंद्रसेन मीणा ,आकाश चौधरी, प्रकाश यादव, आकाश पवार उपस्थित रहे। उसके बाद भैरव धाम राजगढ़ पर नशा मुक्त भारत अभियान में जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपना थिएटर संस्थान के सचिव योबी जार्ज की ओर से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसमें कलाकार जुम्मा खान ,सुधीर सैनी ,शब्बीर ,सलमान ,मनोज आदि ने प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया । तत्पश्चात धाम पर उपस्थित लगभग बीस हजार श्रद्धालुओं के जन सैलाब में से करीब तीन हजार श्रद्धालुओं ने नशे का त्याग कर जीवन में दोबारा नशा नहीं करने की शपथ ली। शपथ के साथ उन्होंने अपने जेब में पडी नशीली वस्तु मंच पर त्याग किया जिससे मंच पर नशीली वस्तुओ का ढेर लगाना सुरु हो गया जिसे मन्दिर प्रबंधन की ओर से नष्ट किया गया। मन्दिर प्रबंधन की तरफ से राहुल सेन के द्वारा सभी का अभिनंदन कर स्वागत किया गया।

 *तन को तोडता,मन को मरोडता,यह नशा नही विनाश है – चम्पालाल महाराज* 

चम्पालाल जी महाराज ने धाम पर उपस्थित जन सैलाब को संबोधित करते हुए आशीर्वचन में कहा कि नशा तन को तोड़ता है,मन को मरोड़ता है यह नशा नहीं विनाश है। नशा सिर्फ शरीर को नहीं, बल्कि परिवार, समाज और संस्कृति को भी खोखला कर देता है। जो मनुष्य नशा छोड़कर कर्तव्य और मावन सेवा का मार्ग अपनाता है, वही सच्चा जीवन जीता है नशा नाश का मार्ग है, और सत्संग, सेवा व संयम ही सच्चा विकास है। आओ, भैरव बाबा की कृपा से आज हम सब मिलकर इस पवित्र धाम से नशा मुक्ति का दीप जलाएं और समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाएं। प्रवक्ता सेन ने बताया कि धाम पर व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, ताराचन्द सेन, कैलाश सेन, विष्णु सेन, कपिल सेन, यश, वेदान्श, मुकेश सेन, मिलन , भव्य, यवराज,वैभव, मिताली, वंशिका, प्रकाश रांका, सुनील रांका, पदमचंद, कन्हैयालाल, देवानन्द, राजू चावडा, विजेन्द्र सिंह, सुनील मेहता, मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *