अजमेर। इजराइल और ईरान के बीच टकराव लगातार जारी है। पिछले दो दिनों में ईरान में 138 लोग मारे गए हैं। इजराइल ने ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर फाइटर प्लेन से हमले किए। इजरायली सेना ने रविवार को बताया कि उसने तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया। इज़रायली सेना ने यह भी बताया कि उसने तेहरान के आस-पास ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम से जुड़े कथित ठिकानों को निशाना बनाया।
इजरायल ने दी वॉर्निंग: इजरायल के रक्षा मंत्री ने वॉर्निंग दी कि अगर ईरान नागरिकों को निशाना बनाना जारी रखता है तो तेहरान जल जाएगा। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ईरानी नागरिकों से कहा कि खड़े हो जाओ और अपनी आवाज बुलंद करो। बदले में ईरान ने हमलों को बढ़ाने की धमकी दी और कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने कोई दखल दिया तो उनके ठिकानों को भी निशाना बनाया जाएगा।
![]()