अजमेर। जोधपुर जैसलमेर से दिल्ली की ओर जा रही रुणिचा एक्सप्रेस ट्रेन जब बुधवार देर रात ओसियां स्टेशन के पास पहुंची। तो लोको पायलट को ट्रैक पर एक व्यक्ति दिखाई दिया। उस व्यक्ति के चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था। और उसके दोनों हाथ से बंधे हुए थे। व्यक्ति बेहोशी की हालत में था। ऐसी स्थिति में लोको पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए और समय रहते ट्रेन को रोक दिया, जिससे युवक की जान बच गई। घटना जोधपुर जिले के ओसियां रेलवे स्टेशन के पास रात करीब 11:57 बजे की है, जब ट्रेन संख्या 14087 रुणिचा एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, अगर समय रहते ब्रेक नहीं लगाए जाते, तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। लोको पायलट की इस सूझ-बूझ और त्वरित निर्णय क्षमता की सभी ने सराहना की है। रेलवे प्रशासन ने भी उनके साहस और जिम्मेदारी को सराहा है।
![]()