अजमेर 28 मई। जिला रसद अधिकारी द्वितीय अजमेर के निर्देशानुसार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रवर्तन टीम जिसमें प्रवर्तन अधिकारी रेणुका चतुर्वेदी, प्रवर्तन निरीक्षक अतुल बड़ाया, प्रवर्तन निरीक्षक महेंद्र यादव तथा प्रवर्तन निरीक्षक मुकेश बुगालिया सम्मिलित रहे। प्रवर्तन दल ने तहसील सरवाड के अंतर्गत ग्राम बावड़ी मे निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम बावड़ी में राहुल सिंह दरोगा के निवास के समीप एक बाड़ेनुमा भूखंड में घरेलू उपयोग के लिए निर्धारित 16 एलपीजी गैस सिलेंडर अवैध रूप से संग्रहीत पाए गए। पूछताछ करने पर राहुल सिंह दरोगा कोई वैध अनुमति अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
यह कृत्य आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 तथा एलपीजी प्रदाय एवं वितरण का विनियमन आदेश 2000 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है।इसके लिए प्रवर्तन दल द्वारा मौके से सभी 16 सिलेंडरों को जब्त कर गायत्री गैस एजेंसी, सरवाड़ को नियमानुसार सुपुर्द किया गया। मौके पर प्रवर्तन दल द्वारा फर्द मौका रिपोर्ट तैयार की गई। इसे विभागीय कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया गया है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग आमजन से अपील करता है कि वे घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण या व्यावसायिक उपयोग न करें। यह कानूनन दंडनीय होने के साथ जनसुरक्षा के लिए भी घातक हो सकता है।