अजमेर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को आठवीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया। पाली जिले के रानी ब्लॉक स्थित डीओआईटी कार्यालय से उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिणाम की घोषणा की। इस दौरान वे जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से जुड़े रहे। इस साल कक्षा 8वीं में कुल 12 लाख 64 हजार 618 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 12 लाख 22 हजार 369 विद्यार्थी पास हुए हैं। इस बार परीक्षा परिणाम 96.66 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल के मुकाबले बेहतर है।