अजमेर। भजन गंज स्थित 9 नंबर पेट्रोल पंप के पास एक ज्वेलर्स की शॉप पर आगरा के चोर गिरोह ने धाबा बोला दिया। उस चोर गिरोह में कुछ महिलाएं और कुछ पुरुष एक साथ थे। लेकिन चोरी करते हुए। जब वह पकड़े गए। तो सब इधर-उधर भाग गए। लेकिन वहां के लोगों की सजाता के कारण इस चोर गिरोह की एक महिला को वहां के स्थानीय लोगों ने दबोच लिया। और जब पुलिस को फोन करके वहां पर बुलाया गया। तो वह इस चोर गिरोह की महिला चोरी और सीना जोरी करने लग गई। पुलिस के द्वारा अभी उस गिरोह की महिला को थाने में ले जाया गया है। और पूछताछ जारी है।