अजमेर। अजमेर शहर में शनिवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई थी। जब एक ई-रिक्शा चालक ने बीच सड़क पर एक युवती को बेरहमी से पीटा। घटना दिल्ली गेट पुलिस चौकी से सिर्फ 20 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इस मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि चालक युवती के बाल पकड़कर उसे घसीटता है और लात-घूंसे मारता है। लेकिन आज आरोपी को पकड़ कर वहीं पर उसका जुलूस निकाला गया है।