अजमेर। सूर्य ग्रह के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा की शुरुआत हो चुकी है। आपको बता दें कि ज्येष्ठ के महीने में जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो नौतपा शुरू होता है। सूर्य ग्रह 25 मई की सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में आ चुके हैं। 3 जून तक नौतपा रहेगा जबकि सूर्य 8 जून तक रोहिणी नक्षत्र में संचार करेंगे। सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन करने से और नौतपा का आरंभ होने से सभी राशियों पर क्या प्रभाव देखने को मिलेगा, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।