अजमेर। गुजरात के बनासकांठा जिले में BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। वह भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। BSF ने एक बयान में कहा कि जवानों ने एक संदिग्ध आदमी को इंटरनेशनल बॉर्डर पार करते हुए देखा। वह बॉर्डर की बाड़ की तरफ आ रहा था। जवानों ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन उसने चेतावनी को अनसुना कर दिया और आगे बढ़ता रहा। इसके बाद जवानों को गोली चलानी पड़ी। वह वहीं पर ढेर हो गया।