अजमेर। भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम और नए टेस्ट कप्तान का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई वहीं, ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है.
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे साई सुदर्शन और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम जगह मिली है. करुण नायर को भी टीम में चुना गया है, जिनकी अरसे बाद वापसी हुई है.