अजमेर। PAK के बड़े शहरों में खुलेआम घूम रहे आतंकी! विदेश मंत्री ने कहा’ पता मालूम, जहां हैं, वहीं मारेंगे’, एस जयशंकर की बड़ी चेतावनी विदेश मंत्री ने कड़ा मैसेज देते हुए स्पष्ट किया कि, ‘अगर आतंकवादी पाकिस्तान में हैं तो हम उन पर वहीं प्रहार करेंगे। जहां वे हैं, वहीं मारेंगे; इसलिए ऑपरेशन जारी रखने में एक संदेश है। लेकिन ऑपरेशन जारी रखना एक-दूसरे पर गोलीबारी करने के समान नहीं है।