अजमेर, 23 मई। नसीराबाद उपखंड के ग्राम रामपुरा पंचायत लोहरवाड़ा में स्थित श्री वीर तेजाजी बासक बाबा धाम समिति रामपुरा के तत्वावधान में बुधवार 28 मई से 5 जून तक 9 दिवसीय 108 कुण्डीय विष्णु महायज्ञ, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में देशभर से विद्वान पंडितों, धर्माचार्यों, संतों एवं भक्तों की सहभागिता रहेगी।
श्री वीर तेजाजी बासक बाबा धाम समिति के अध्यक्ष श्री चतर सिंह राठौड़ ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान का उद्देश्य ग्राम रामपुरा एवं आस-पास के क्षेत्र में धार्मिक चेतना, सामाजिक एकता एवं सांस्कृतिक समरसता को सुदृढ़ करना है। आयोजन के सुचारू संचालन के लिए समिति द्वारा भंडारा, यातायात, पेयजल, चिकित्सा एवं संपूर्ण व्यवस्थाओं की पूर्ण तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि समिति सभी श्रद्धालुओं, भक्तों एवं धार्मिक संस्थानों से अपील करती है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस पावन आयोजन को सफल बनाएं।