अजमेर। ब्यावर में 2 गायनिक चिकित्सों के बीच ऑपरेशन को लेकर विवाद गरमा गया। 3 घंटे चले विवाद के दौरान परिजनों ने महिला को रैफर करने के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने लिया स्वप्रेरित प्रसंज्ञान, आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी ने मामले का लिया गंभीरता से, साथ ही अधीक्षक और प्राचार्य राजकीय अमृत कौर अस्पताल ब्यावर सहित, ब्यावर जिला कलेक्टर को नोटिस जारी कर किया निर्देशित, मामले की अविलम्ब जांच कर तुरंत तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के आदेश, अब आयोग इस मामले में 10 जून को करेगा सुनवाई, अमृत कौर अस्पताल में सनावा निवासी मोनिका को कराया गया था भर्ती, 2 चिकित्सों के विवाद के चलते परिजनों