Fri. May 23rd, 2025
IMG_20250523_190911

 

          अजमेर, 23 मई। जिले के किसान क्रेडिट कार्ड धारक एवं कृषि ऋण लेने वाले समस्त कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नामांकन करवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल ने निर्देश प्रदान किए। 

          अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैठक में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सरकार की महत्वपूर्ण कृषक हितैषी महत्वकांक्षी योजना है। राज्य सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड धारक एवं ऋण लेने वाले समस्त किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभन्वित करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जाएगा। 

          उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए अग्रणी जिला प्रबन्धक, प्रबन्ध निदेशक, केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करना होगा। केसीसी धारक एवं कृषि ऋण लेने वाले किसानों को शत प्रतिशत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें। 

          इस अवसर पर उद्यान विभाग के उपनिदेशक श्री के. पी. सिंह राजावत, कृषि विभाग की सहायक निदेशक अनुप्रिया यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजय कुमार सिंह, केन्द्रीय सहकारी बैंक के श्री मुकेश शर्मा, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक श्री भरत जोशी सहित अधिकारी उपस्थित थे। 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *