अजमेर। पाकिस्तान ने इमरजेंसी में भी भारत के इंडिगो फ्लाइट को अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल करने की मंजूरी नहीं दी। दरअसल, बुधवार को तेज आंधी-तूफान के दौरान दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो 6E 2142 फ्लाइट को एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा था। इस फ्लाइट में 220 से ज्यादा यात्री सवार थे। जिनकी सुरक्षा के लिए फ्लाइट के पायलट ने पाकिस्तान से एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी, लेकिन पाकिस्तान ने अस्वीकार कर दिया।