अजमेर। 26 हजार करोड़ लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे, रेलवे, सड़क मार्ग, बिजली, पानी, नवीन और अक्षय ऊर्जा क्षेत्र शामिल, देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में, 103 पुनर्विकसित अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रेल परियोजनाएं किया। राष्ट्र को समर्पित, पीएम चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किलोमीटर) की आधारशिला करा है। सूरतगढ़-फलोदी (336 किलोमीटर), फुलेरा-डेगाना (109) किलोमीटर), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किलोमीटर), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइन विद्युतीकरण का लोकार्पण किया है।